Friday, 24 November 2017

सलमान की फिल्म हीरोइन रह चुकी ये एक्ट्रेस 48 साल के बाद ही दिखती है बहुत यंग, देखिये तसवीर@My Hindi News

My Hindi News:-हम सभी जानते हैं की 30 की उम्र के बाद इंसान के चेहरे पर झुरिया पड़ने लग जाती हैं सफ़ेद बाल आने लग जाते हैं और घुटने में दर्द जैसी बीमारियों का भी सामना करना पड़ता हैं क्यूंकि बुढ़ापा सब का आता हैं और उन्हें भी इस तकलीफो से गुजरना पड़ता हैं |इसे छुपाने के लिए ये बहुत कुछ करती हैं जैसे सुरगरिएस या भरी मेकअप. सर्जरी में बोटॉक्स हेयर ट्रांसप्लांट बहुत पॉपुलर है. लेकिन कुछ अभिनेत्रियों के साथ बिलकुल उल्टा होता है. उनकी जितनी उम्र बढ़ती है वो और ज़्यादा खूबसूरत दिखती हैं।
इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों की बात ही कुछ अलग होती हैं आज हम आपको एक ऐसी ही हीरोइन के बारे में बताने जा रहे हैं जो 48 सालों बाद भी बहुत खूबसूरत दिखती हैं ये अभिनेत्री और कोई नहीं बल्कि भाग्यश्री हैं. भाग्यश्री ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुवात सलमान खान के साथ की थी. इस फिल्म का नाम है मैंने प्यार किया. ये सलमान की भी पहली फिल्म थी और ये बहुत बड़ी हिट साबित हुई।
भाग्यश्री का जनम 23 फरवरी 1969 को हुआ था और आज वो 48 साल की हो चुकी हैं. लेकिन उन्हें देखकर ये कोई नहीं कह सकता की वो 48 साल की हैं। उन्होंने अपनी बॉडी को कुछ ऐसा मेन्टेन करके रखा है. हाल ही उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया की वो किस तरह अपनी बॉडी को मेन्टेन करती हैं। उन्होंने खुलासा किया की वो कोई डाइट फॉलो नहीं करती और जो भी उनका मन करता है वो बिना झिझके कहती हैं. उन्होंने बताया की वो सिंपल एक्सरसाइज करती हैं।

Labels:

प्रियंका को 30 मिनट का मिलती है इतना पैसा जो शीर्ष अभिनेत्री को पूरे फिल्म के लिए नही मिलति@My Hindi News

My Hindi News:-देसी गर्ल के के नाम से मसहुर प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों में एक है। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी अदाओं से सबको अपना दीवाना बना देनी वाली प्रियंका चोपड़ा अब जानी मानी इंटरनेशनल स्टार बन चुकी हैं। बॉलीवुड की देसी लड़की प्रियंका चोपड़ा क्वांटिको की तीसरी सीज़न की शूटिंग में व्यस्त है वो अबी वो जानी मानी इंटरनेशनल स्टार बन चुकी हैं।

हाल ही में एक मस्‍तीभरा वीडियो प्रियंका चोपड़ा की टीम ने शेयर किया है, जिसमें वह अपने को-स्‍टार रोशेल के साथ नजर आ रही हैं। उनके भारतीय प्रशंसकों को हिंदी फिल्मों में उन्हें देखने की तरस है। हालांकि, अच्छा हिस्सा यह है कि वह नियमित रूप से सोशल मीडिया पर उनके जीवन के बारे में सूचनाएं और शेयरों का करती है।

उसके विशाल प्रशंसक को देखते हुए और उच्च मांग को देखते हुए उसकी परफॉमेंस के लिए प्रियंका को करोड़ों रुपए मिलते है आपको बता दें कि एक अवॉर्ड शो में डांस करने के लिए प्रियंका को निमंत्रण मिला है। उस अवॉर्ड शो में 30 मिनट के डांस के लिए प्रियंका को 12 करोड़ का ऑफर दिया गया है। यानि आधे घंटे में प्रियंका 12 करोड़ रुपए ले रही है।

यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह प्रस्ताव स्वीकार करती है या नहीं! कुछ महीने पहले, उन्हें एक और पुरस्कार समारोह में मंच पर प्रदर्शन करने के लिए कहा गया था लेकिन उसने इनकार कर दिया क्योंकि वह उसके लिए दी गई राशि से खुश नहीं थी।

Labels:

Thursday, 9 November 2017

जियो ने किया एलान 399 या अधिक के रिचार्ज पर सभी को मिलेगा 2599


My Hindi News:-रिलायंस जियो अपने ग्रहकों को आकर्षित के लिए कंपनी एक के बाद एक धमाकेदार ऑफर्स और स्कीम लॉन्च कर रही है। रिलायंस जियो प्राइम मेम्बर्स लिए ट्रिपल कैशबैक स्कीम लेकर आया है इसके मुताबिक अगर आप 399 रुपए या इससे अधिक का रिचार्ज करवाते हैं, तो आपको 2599 रुपए तक कैशबैक मिलेगा आप को बता दें कि जियो का ये ऑफर 10 नवंबर से 25 नवंबर तक ही तक चलेगी। इसे 15 नवंबर से रीडीम करा सकते हैं।

जियो ने अपने ग्राहकों के लिए दीवाली से पहले 100 फीसदी कैशबैक का ऑफर पेश किया था। अब वो अपने उपभोक्ताओं को 2599 रुपये तक का ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत 399 रुपए या इससे अधिक के रिचार्ज पर यूजर्स को 2599 रुपए तक का वापसी मिलेगा। आइये जानते है क्या है प्लान और कैसे मिलेगा?

इस ऑफर के तहत 399 रुपए या उससे ज्यादा के रिचार्ज माय जियो ऐप से कराने पर 400 रुपए का कैशबैक मिलेगा। कैशबैक आपको 50 रुपए के 8 वाउचर में मिलेगा। इस वाउचर का इस्तेमाल आप अगले रीचार्ज में कर सकते हैं। जियो ने इस ऑफर के लिए कई सारी डिजिटल पेमेंट वॉलेट कंपनियों से पार्टनरशिप की है जिसमें अमेजन पे, एक्सिस पे, फ्रीचार्ज, मोबिक्विक, पेटीएम और फोनपे शामिल हैं। आपको बता दें कि ये ऑफर नए यूजर्स के लिए है।

नए ग्राहकों को अमेजन पे से रिचार्ज करने पर 99 रुपए का कैशबैक मिलेगा, इसके लिए NEWJIO प्रोमोकोड अप्लाई करना होगा। इसी तरह न्यू रिचार्ज यूजर को पेटीएम से 50 रुपए, फोनपे से 75 रुपए और मोबीक्विक से 300 रुपए का कैशबेक मिलेगा। एक्सिसपे से 100 रुपए और फ्रीचार्ज से 50 रुपए का कैशबेक मिलेगा। पहले रिचार्ज करवा चुके यूजर को अमेजनपे से 20 रुपए, पेटीएम से 15 रुपए, फोनपे से 30 रुपए, मोबीक्विक से 149 रुपए और एक्सिस पे से 35 रुपए का कैशबेक मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए नीचे फोटो देखे।

कैशबैक के अलावा आपको जियो और भी ऑफर दे रहा है। आजियो की वेबसाइट पर कस्टमर को 1500 की खरीदारी पर 399 का वाउचर मिलेगा रिलायंस ट्रेंड्स से 1999 रु या उससे अधिक का शॉपिंग करने पर 500 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। वहीं यात्रा डॉट कृम से फ्लाइट टिकट बुकिंग पर 500 रुपए की दो छूट मिलेगी। इन सब ऑफर्स को मिलाए तो ये कुल 2599 रुपए तक पहुंच जाता है। यानी 399 या उससे अधिक की रीचार्ज करवाकर आप 2599 रुपए तक का कैशबैक पा सकते है।

जानकारी अच्छी लगी हो लाइक और शेयर जौरुर करे। और जो जियो उपयोग करते है कमेंट में बताए ऑफर कैसी लगी।

Labels:

4 जीबी डाटा प्रतिदिन 90 दिनों के लिए सिर्फ ₹444 में हर यूजर्स को मिलेगा

My Hindi News:-जैसा कि आप जानते हैं कि जब से बाजार में जियो आया है तब से हर टेलीकॉम कंपनी का दिल दहला कर रख दिया है मतलब यू कहे तो हर टेलीकॉम कंपनी जियो के आने के बाद अपने प्लान के टैरिफ में लगातार बदलाव ला रहे हैं। आज हम आप सब को एक बहुत ही अच्छे ऑफर के बारे में बताएंगे जो कि बीएसएनएल द्वारा लांच किया गया है।

Third party image reference

सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसे बाकी टेलीकॉम कंपनी के लिए दोहरा पाना आसान नहीं होगा। बीएसएनएल ने नया प्रीपेड रीचार्ज पैक लॉन्च किया है जिसमें ग्राहकों को 360 जीबी डेटा मिलेगा। नए 444 रुपये के स्पेशल टैरिफ वाउचर में बीएसएनएल के प्रीपेड ग्राहकों को हर दिन इस्तेमाल के लिए 4 जीबी डेटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता 90 दिन की होगी। इस रीचार्ज पैक को कंपनी ने चौका 444 का नाम दिया है।

Third party image reference
आपको हम बता देंगे जब से जियो के प्लान का कीमत थोड़ा बड़ा है तब से से कम कीमत में पहले एयरटेल नया ऑफर लॉन्च किया जो कि 369 में 84 दिनों के लिए प्रतिदिन 1जीबी डाटा दे रहे थे। हालांकि, बीएसएनएल 3जी नेटवर्क है इसलिए आपको रिलायंस जियो वाली 4जी स्पीड तो नहीं मिलेगी। अच्छी बात यह है कि डेटा की प्रभावी कीमत पर गौर करें तो ग्राहकों को मात्र 1.23 रुपये में 1 जीबी डेटा मिल रहा है

Third party image reference
हमें मिली जानकारी के अनुसार बीएसएनएल के 444 रुपये वाले प्लान की वैधता 90 दिन की है। बीएसएनएल के ग्राहक सेवा अधिकारी ने यह भी बताया कि 444 रुपये वाला टैरिफ वाउचर सिर्फ डेटा प्लान है। ग्राहकों को इससे फोन कॉल में कोई फायदा नहीं होगा।

Labels: