Thursday, 11 January 2018

इस ट्रिक से जानें कौन कब और कहां इस्तेमाल हुआ आपका फेसबुक अकाउंट

दुनिया से जुड़े रहने के लिए लोग आजकल सोशल मीडिया का काफी इस्तेमाल करते हैं। और सबसे ज्यादा हम फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं, इसके लिए लोग मोबाइल के अलावा दूसरे डिवाइस भी उपयोग में लाते हैं, लेकिन इसमें सबसे मुश्किल यह पता लगाना होता है कि हमने किन डिवाइस में लॉग इन किया था और लॉग आउट किया या नहीं। हमने किन डिवाइसेज पर लॉग-इन किया था और किन डिवाइसेज पर हम लॉग-आउट करना भूल गए हैं।

हर साल कई स्मार्टफोन लॉन्च होते है और हममें से बहुत से लोग कुछ समय में ही अपना स्मार्टफोन बदल देते हैं। मसलन कुछ महीनों में या फिर एक से दो साल में और न जाने कितने ही बार हम इन डिवाइस में हम अपना फेसबुक लॉग-इन किया था। हम आपको ऐसा ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिससे आप पता लगा सकते हैं की आपने फेसबुक अकाउंट किन डिवाइसेज से लॉग-आउट नहीं किया है। तो आइये जानते है।
  1. 1.सबसे पहले फेसबुक एप खोलें और ऊपर की ओर नजर आ रही तीन लाइनों को टैप करें, जहां आपको एप सेटिंग के सभी विकल्प मिलेंगे
  2. 2.इसमें अकाउंट सेटिंग के विकल्प का चुनाव करें।
  3. 3.इसके बाद 'सिक्योरिटी और लॉग इन' के विकल्प पर जाएं।
  4. 4.जहां आपको 'Where you're logged in' का विकल्प मिलेगा। जिसमें आपको हाल में लॉग इन डिवाइस नजर आएंगे। सभी डिवाइस को देखने के लिए 'See more' के विकल्प पर क्लिक करें
  5. 5.इस विकल्प का चुनाव करते ही सभी डिवाइसेज की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी। जहां से आपने अपना अकाउंट लॉग इन किया होगा
  6. 6. इसके बाद आपके पास कुछ चुने हुए डिवाइस के लेकर सभी डिवाइस से लॉग आउट करने का विकल्प होगा। 

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home