IPL 2020 captains और Voice captains की नई लिस्ट, कई टीमों ने बदल दिये captains
IPL 2020 Captains :I
pl 2020 जल्द ही आने वाले हैं और सभी टीमों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को रीटेन किया था। सभी टीमों ने IPL2020 Captains और Voice Captains की घोषणा कर दी है। आइये जानते हैं।

Mumbai indian- Rohit Sharma: मुंबई इंडियंस को 4 बार आईपीएल का खिताब दिलाने वाले कप्तान रोहित शर्मा 2020 के लिए भी टीम की कमान संभालेंगे। रोहित पर मुंबई ने फिर से भरोसा जताते हुए उन्हें टीम की कमान सौंपी है जबकि पोलार्ड को उप कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है।
CSK- MS Dhoni: मुंबई के बाद सबसे सफल टीम चेन्नई ने भी एक बार फिर से धोनी पर विश्वास जताया है और उन्हें टीम की कमान सौंप दी है। जबकि रैना उप कप्तान होंगे। धोनी ने आईपीएल में सर्वाधिक बार टीम को फ़ाइनलमें पहुँचाया है। धोनी ने अपनी कप्तानी में 3 खिताब भी जीता चुके है।
Kolkata Knight Riders- Dinesh Kartik: पिछले दो सालों से दिनेश कार्तिक ने कोलकाता की कमान संभल राखी थी और इस साल भी शाहरुख़ खान की टीम ने इन पर फिर से भरोसा जताया है साथ ही उथप्पा को रिलीज करने के बाद सुनील नरेन को उप कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है।
Labels: Cricket








0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home