Thursday, 9 November 2017

जियो ने किया एलान 399 या अधिक के रिचार्ज पर सभी को मिलेगा 2599


My Hindi News:-रिलायंस जियो अपने ग्रहकों को आकर्षित के लिए कंपनी एक के बाद एक धमाकेदार ऑफर्स और स्कीम लॉन्च कर रही है। रिलायंस जियो प्राइम मेम्बर्स लिए ट्रिपल कैशबैक स्कीम लेकर आया है इसके मुताबिक अगर आप 399 रुपए या इससे अधिक का रिचार्ज करवाते हैं, तो आपको 2599 रुपए तक कैशबैक मिलेगा आप को बता दें कि जियो का ये ऑफर 10 नवंबर से 25 नवंबर तक ही तक चलेगी। इसे 15 नवंबर से रीडीम करा सकते हैं।

जियो ने अपने ग्राहकों के लिए दीवाली से पहले 100 फीसदी कैशबैक का ऑफर पेश किया था। अब वो अपने उपभोक्ताओं को 2599 रुपये तक का ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत 399 रुपए या इससे अधिक के रिचार्ज पर यूजर्स को 2599 रुपए तक का वापसी मिलेगा। आइये जानते है क्या है प्लान और कैसे मिलेगा?

इस ऑफर के तहत 399 रुपए या उससे ज्यादा के रिचार्ज माय जियो ऐप से कराने पर 400 रुपए का कैशबैक मिलेगा। कैशबैक आपको 50 रुपए के 8 वाउचर में मिलेगा। इस वाउचर का इस्तेमाल आप अगले रीचार्ज में कर सकते हैं। जियो ने इस ऑफर के लिए कई सारी डिजिटल पेमेंट वॉलेट कंपनियों से पार्टनरशिप की है जिसमें अमेजन पे, एक्सिस पे, फ्रीचार्ज, मोबिक्विक, पेटीएम और फोनपे शामिल हैं। आपको बता दें कि ये ऑफर नए यूजर्स के लिए है।

नए ग्राहकों को अमेजन पे से रिचार्ज करने पर 99 रुपए का कैशबैक मिलेगा, इसके लिए NEWJIO प्रोमोकोड अप्लाई करना होगा। इसी तरह न्यू रिचार्ज यूजर को पेटीएम से 50 रुपए, फोनपे से 75 रुपए और मोबीक्विक से 300 रुपए का कैशबेक मिलेगा। एक्सिसपे से 100 रुपए और फ्रीचार्ज से 50 रुपए का कैशबेक मिलेगा। पहले रिचार्ज करवा चुके यूजर को अमेजनपे से 20 रुपए, पेटीएम से 15 रुपए, फोनपे से 30 रुपए, मोबीक्विक से 149 रुपए और एक्सिस पे से 35 रुपए का कैशबेक मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए नीचे फोटो देखे।

कैशबैक के अलावा आपको जियो और भी ऑफर दे रहा है। आजियो की वेबसाइट पर कस्टमर को 1500 की खरीदारी पर 399 का वाउचर मिलेगा रिलायंस ट्रेंड्स से 1999 रु या उससे अधिक का शॉपिंग करने पर 500 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। वहीं यात्रा डॉट कृम से फ्लाइट टिकट बुकिंग पर 500 रुपए की दो छूट मिलेगी। इन सब ऑफर्स को मिलाए तो ये कुल 2599 रुपए तक पहुंच जाता है। यानी 399 या उससे अधिक की रीचार्ज करवाकर आप 2599 रुपए तक का कैशबैक पा सकते है।

जानकारी अच्छी लगी हो लाइक और शेयर जौरुर करे। और जो जियो उपयोग करते है कमेंट में बताए ऑफर कैसी लगी।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home