RCB-Virat Kohli:लगातार ख़राब प्रदर्शन के बाद भी आरसीबी ने एक बार फिर से कोहली पर भरोषा जताते हुए उन्हें टीम की कमान सौंप दी है। साथ ही डिविलियर्स को एक बार फिर से उप कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है।
किंग्स XI पंजाब-लोकेश राहुल: अश्विन को पंजाब टीम से निकालने के बाद यह बहुत बड़ा प्रश्न था की पंजाब की कमान कौन संभालेगा लेकिन अब पंजाब ने लोकेश राहुल पर भरोसा जताते हुए उन्हें अगले सीजन के लिए कप्तान चुना है जबकि करुण नायर को उप कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है।
राजस्थान रॉयल्स-स्टीव स्मिथ: अजिंक्य रहाणे को बाहर करने के बाद राजस्थान ने पूर्ण रूप से स्मिथ के हाथों में टीम की कमान सौंप दी है। पिछले सीजन में भी कुछ मैचों में स्मिथ ने कप्तानी की थी लेकिन इस सीजन के लिए टीम ने उन्हें पूर्ण रूप से कप्तानी सौंप दी है जबकि संजू सैमसन को उप कप्तानी के लिए चुना है।
सनराइजर्स हैदराबाद-केन विलियमसन: हैदराबाद के लिए पिछले सीजन में अधिकांश मैचों में भुवनेश्वर कुमार ने कप्तानी की थी और शुरूआती मुकाबले जीते भी थे लेकिन बाद में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा शायद इसलिए इस सीजन विलियमसन टीम की कमान संभालेंगे जबकि भुवी उप कप्तान होंगे।
दिल्ली कैपिटल्स-श्रेयस अय्यर: दिल्ली के लिए दुविधा यह थी की रहाणे धवन और अश्विन में से किसी को कप्तानी सौंपी जाए या नहीं। लेकिन टीम मैनेजमेंट ने एक बार फिर से श्रेयस अय्यर को ही टीम की कमान सौंपी है। अय्यर ने पिछले सीजन में टीम को टॉप-4 में पहुँचाया था इसलिए उन्हें टीम की कप्तानी के लिए एक बार फिर से चुना गया है जबकि शिखर धवन उप कप्तानी की भूमिका में होंगे।
IPL2020 Captain और Voice Captain की घोषणा कर दी है।