Saturday, 13 January 2018

मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान अब लाएगा खुद की बिटकॉइन जैसी करेंसी जिओ कॉइन

Relince Bitcoin
साल 2016 में फ्री कॉलिंग और अनलिमिटेड डाटा देकर देश के टेलिकॉम सेक्टर को बदलकर रख देने वाला जियो के प्रमुख मुकेश अंबानी बिटकॉइन जैसी खुद की क्रिप्टोकरेंसी लाने की तैयारी कर रही हैं। अब डिजिटल करेंसी बिटकॉइन की तरह जियोकॉइन बाजार में उतारने जा रही है. लाइवमिंट के रिपोर्ट के मुताबिक जियो ने अपनी खुद की वर्चुअल करेंसी बनाने की योजना बनाई है और इस वर्चुअल करेंसी को जियोकॉइन कहा जा सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक जियो में आकाश अंबानी के नेतृत्व में 50 लोगों की टीम ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है। इसका टीम का नेतृत्व मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी कर रहे हैं। बिटकॉइन की चर्चा जोरों पर है. इस तरह के निवेश को लेकर चिंताए भी हैं। ये रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब बिटकॉइन को पूरे विश्व में बड़ा धक्का लगा है। दक्षिण कोरिया समेत कई मुल्कों में डिजिटल करेंसी पर प्रतिबंध लगा है। इसके बाद बिटकॉइन की कीमत में गिरावट आ रही है. बिटकॉइन 12 फीसदी लुढ़कर $12,801 पर पहुंच गया है. रिप्पल 14 फीसदी और इथेरियम 4 फीसदी टूटा है। पूरे विश्व में सरकारें इसकी जांच में लगी है क्योंकि इसकी बढ़ती कीमत ने न सिर्फ लोगों का बल्कि बड़े बैंकों का भी ध्यान खींचा है।
दुनिया भर में क्रिप्टोकरेंसी की खपत में दक्षिणी कोरिया का हिस्सा करीब 20 फीसदी है. आज की तारीख में 1 बिटकॉइन की वैल्यू 12 लाख से घटकर 8 लाख 68 हजार रुपये के करीब आ गई है। बिटकॉइन को लेकर दुनिया भर की सरकारें दुविधा में हैं। भारत में अभी बिटकॉइन लीगल नहीं है। आरबीआई (रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया) ने कई बार बिटकॉइन को लेकर चेतावनी जारी कर चुका है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और वित्तमंत्री अरुण जेटली बिटकॉइन में निवेश को लेकर चेतावनी दी है. जेटली ने उस वक्त स्पष्ट शब्दों में कह दिया था क्रिप्टोकरेंसी को देश में कानूनी मान्यता प्राप्त नहीं है।
निवेश को लेकर जोखिम पर अंबानी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. जियो कॉइन में निवेश को लेकर निवेशक और सरकार का क्या रुख होगा यह सवाल बड़ा है. अंबानी की टीम इस पर काम कर रही है. अगर कंपनी जियो कॉइन लांच करती है तो कंपनी पर भरोसा करने वाले इस पर निवेश का रुख जरूर करेंगे।

Labels:

फेसबुक पर आपको मैसेज करने वाली लड़की कहीं फेक तो नहीं, ऐसे करें पता

आज नौजवानों के बीच सोशल मीडिया का क्रेज बढ़ता जा रहा है। यह जहां उन्हें दुनिया से रूबरू कराता है। देखा जाए तो कई यूजर्स के लिए काफी यूजफुल साबित हुई है। वहीं, कई यूजर्स के लिए खतरनाक भी बन चुकी है। ऐसा इसलिए क्योंकि कई यूजर्स फेसबुक से धोखा खा चुके हैं ऐसा आमतौर पर इसलिये होता है कि कोई लड़की चैट करना चाहती है तो लड़के उसमें दिलचस्पी दिखाने लगते हैं। कई बार लड़का धोखे का शिकार हो जाता है। एक सर्वे में सामने आया है कि फेसबुक पर लड़कियों की करीब 20 से 30 फीसद प्रोफाइल फेक हैं। ऐसे में फेसबुक इस्तेमाल कर रहे हर यूजर्स को इससे बचकर रहना चाहिए। आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप फेसबुक पर असली और नकली आईडी की पहचान कर पाएंगे

1.अगर आपके पास किसी लड़की की प्रोफाइल से फ्रेंड रिक्वेस्ट आती है तो प्रोफाइल में इस्तेमाल की गई फोटोज पर ध्यान दें। इस इमेज को आप गूगल में सर्च भी कर सकते हैं ताकी आपको ये अंदाजा हो जाएगा कि जिस पिक्चर का इस्तेमाल किया गया है वो गूगल से ली गई है या ओरिजनल है।
2.अगर कोई आईडी नकली होगी तो उसमें वर्कप्लेस, कॉलेज, होमटाउन जैसी जानकारियां मौजूद नहीं होंगी। ऐसे में किसी भी आईडी की रिक्वेस्ट स्वीकार करने से पहले उसका अबाउट चेक करें।
3.अगर आपको अबाउट में जाकर भी कुछ पता न चल पा रहा हो, तो उसकी फ्रेंड लिस्ट चेक करें। अगर किसी प्रोफाइल में कई लड़के या फॉलोअर्स एड हैं तो यकीनन यह एक फेक आईडी है। वहीं, अगर ऐसी किसी आईडी में आपका कोई म्यूचल फ्रेंड नहीं है तो उसे अपनी फ्रेंड लिस्ट में शामिल करना सही नहीं होगा।
4.जब भी किसी प्रोफाइल से आपके पास रिक्वेस्ट आए तो उसे एड करने से पहले कुछ सवाल जरूर पूछें। सवाल जैसे कि वो कहां से है या क्या करती है। अगर रिक्वेस्ट भेजने वाली लड़की सही होगी तो आपके सभी सवालों के जवाब सीधे-सीधे देगी, लेकिन फेक प्रोफाइल वाली लड़की कभी भी सही जवाब नहीं देगी। 

Labels:

Thursday, 11 January 2018

इस ट्रिक से जानें कौन कब और कहां इस्तेमाल हुआ आपका फेसबुक अकाउंट

दुनिया से जुड़े रहने के लिए लोग आजकल सोशल मीडिया का काफी इस्तेमाल करते हैं। और सबसे ज्यादा हम फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं, इसके लिए लोग मोबाइल के अलावा दूसरे डिवाइस भी उपयोग में लाते हैं, लेकिन इसमें सबसे मुश्किल यह पता लगाना होता है कि हमने किन डिवाइस में लॉग इन किया था और लॉग आउट किया या नहीं। हमने किन डिवाइसेज पर लॉग-इन किया था और किन डिवाइसेज पर हम लॉग-आउट करना भूल गए हैं।

हर साल कई स्मार्टफोन लॉन्च होते है और हममें से बहुत से लोग कुछ समय में ही अपना स्मार्टफोन बदल देते हैं। मसलन कुछ महीनों में या फिर एक से दो साल में और न जाने कितने ही बार हम इन डिवाइस में हम अपना फेसबुक लॉग-इन किया था। हम आपको ऐसा ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिससे आप पता लगा सकते हैं की आपने फेसबुक अकाउंट किन डिवाइसेज से लॉग-आउट नहीं किया है। तो आइये जानते है।
  1. 1.सबसे पहले फेसबुक एप खोलें और ऊपर की ओर नजर आ रही तीन लाइनों को टैप करें, जहां आपको एप सेटिंग के सभी विकल्प मिलेंगे
  2. 2.इसमें अकाउंट सेटिंग के विकल्प का चुनाव करें।
  3. 3.इसके बाद 'सिक्योरिटी और लॉग इन' के विकल्प पर जाएं।
  4. 4.जहां आपको 'Where you're logged in' का विकल्प मिलेगा। जिसमें आपको हाल में लॉग इन डिवाइस नजर आएंगे। सभी डिवाइस को देखने के लिए 'See more' के विकल्प पर क्लिक करें
  5. 5.इस विकल्प का चुनाव करते ही सभी डिवाइसेज की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी। जहां से आपने अपना अकाउंट लॉग इन किया होगा
  6. 6. इसके बाद आपके पास कुछ चुने हुए डिवाइस के लेकर सभी डिवाइस से लॉग आउट करने का विकल्प होगा। 

Labels: